Google की तरफ से भारतीय Students के लिए बड़ा ऑफर्स दिया गया है। अब बिना किसी खर्च किए देश के कॉलेज स्टूडेंट्स गूगल के हजारों के AI मॉडल को फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि आज का समय AI का है और google का यह AI मॉडल हमारे हर काम को काफी आसान बनाता हैं। यह ऑफर न केवल AI यूजर्स के लिए खास है बल्कि उनके लिए भी काफी फायदेमंद जो पढ़ाई, डीप रिसर्च और कॉन्टेंट क्रिएशन में इंटरेस्ट रखते हैं।
क्या है गूगल का Gemini Pro
Gemini Pro गूगल का सबसे एडवांस AI मॉडल है जो Gemini 1.5 Pro पर आधारित है। यह Chat GPT, Deepseek जैसा एक जेनरेटिव AI tool है जो स्टूडेंस के घंटों के काम को सेकंड्स में पूरा करने में सक्षम है। यह टैक्स्ट, कोडिंग, इमेज जेनरेशन, वीडियो क्रिएशन, कठिन से कठिन सवालों (जैसे गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि) जवाब देने और किसी भी विषय पर गहराई से रिसर्च करने में सक्षम है।
वर्तमान में Gemini Pro की मात्र 1 साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज भारतीय करेंसी में 19,500 रुपए है।
क्या-क्या मिलेगा फ्री में?
- Gemini Pro का एक्सेस (एडवांस Gemini 1.5 Pro पर आधारित)
- 2 TB Google Drive स्टोरेज
- Deep Research, NotebookLM जैसी एडवांस AI सुविधाएं
- Google Workspace प्रीमियम टूल्स
- Veo 3 का एक्सेस ( AI वीडियो जनरेट करती है)गूगल की तरफ से मिलने वाले ये सभी टूल्स काफी महंगे हैं।
जिसमें Gemini Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज लगभग 19,500 रुपए है।
छात्रों के लिए फायदे
नोट्स बनाना – अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट्स हैं तो आप गूगल के इस एडवांस AI मॉडल से स्मार्ट तरीके से सेकेंडों में नोट्स बनवा सकतें हैं।
कोडिंग सीखना – जो स्टूडेंस कोडिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और आगे कुछ बड़ा डेवलप करना चाहते हैं, वो बिल्कुल फ्री में इस AI मॉडल से कोडिंग सिख सकते हैं।
Concept को समझना – पढ़ाई करते वक्त अगर कोई भी दिक्कत आ रही है। तो आप इस AI मॉडल से आसानी से सवालों के पूरा कांसेप्ट समझ सकते हैं।
Deep Research – गूगल का यह मॉडल आपको किसी भी विषय को गहराई से रिसर्च कर जवाब देने में सक्षम है।
रिज्यूम बनाना – Gemini Pro का इस्तेमाल कर आप फ्री में प्रोफेशनल रिज्यूम तैयार करवा सकते हैं।
स्क्रिप्ट/ कॉन्टेंट क्रिएशन – अगर आप स्क्रिप्ट राइटिंग, ब्लॉगिंग और कॉन्टेंट क्रिएशन में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा tool के रूप में काम आएगा।
किन स्टूडेंस को मिलेगा यह ऑफर
- भारत का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हो।
- स्टूडेंड के पास कॉलेज का ID प्रूफ हो।
- SheerID वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है।
- आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर तक है।
स्टूडेंट्स कैसे पाये यह ऑफर
- सबसे पहले Google Gemini For Student वेबसाइट पर जाएं।
- Varify With SheerID पर क्लिक करे।
- अपना कॉलेज नाम, ईमेल/ स्टूडेंट ID अपलोड करें।
- अब वेरिफिकेशन कंप्लीट होते ही आपको Gemini Pro का 1 साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा।