Google Pixel 9a Price: भारत में लॉन्च हुआ गूगल का धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन कीमत जानकार आप भी रह जाएंगे दंग!

स्मार्टफोन l गूगल कि तरफ से भारतीय स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ चुकी है। आखिरकार गूगल ने अपने Google Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गूगल की तरफ से आने वाला यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन, हाल ही में लॉन्च हुई एप्पल के iPhone 16e को सीधे टक्कर देने वाला है। गूगल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को धांसू कैमरा फीचर्स, AI तकनीक और जबरदस्त बैटरी पॉवर के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिसकी भारतीय कीमत आपको चौंका देगी। 

तो चलिए आज के इस लेख में Google Pixel 9a का फुल स्पेसिफिकेशन करते हैं। साथ ही प्रमुख AI फीचर्स कौन कौन से हैं? Pixel 9a की कीमत (Google Pixel 9a Price) भारत में क्या है और इसे आप डिसकाउंट के साथ कैसे खरीद सकते हैं? इन सभी को विस्तार से बताते हैं। तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Google Pixel 9a भारत में लॉन्च 

गूगल ने अपने गूगल पिक्सल 9 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Google Pixel 9a को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गूगल हमेशा से अपने बेहतरीन और इनोवेटिव स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। गूगल को अपने बेहतरीन और इनोवेटिव फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की वजह से कई बार MWC (Mobile World Congress) की तरफ से पहले पोजिशन पर सम्मानित भी किया जा चुका है। 

जानकारी के मुताबिक गूगल का यह हैंडसेट, एप्पल द्वारा हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज का लेटेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन iPhone 16e को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। इनके बीच आपको फीचर्स और कीमत का भी एक बड़ा डिफरेंस देखने को मिल सकता है।

Google Pixel 9a Price 

गूगल की तरफ से आने वाला यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूजर्स को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है इसका कारण है, इसके अपग्रेडेड कैमरा आइलैंड और AI फीचर्स। गूगल ने अब तक इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। जो वर्तमान में अपने जबरदस्त AI फीचर्स और बड़ी बैटरी के लिए काफी चर्चा में है। ये रहे इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की वेरिएंट और भारतीय मार्केट प्राइस – 

वेरिएंटकीमत
8GB/128GB49,999 रुपए 

जहां एक ओर एप्पल की तरफ से आने वाला आईफोन 16e को एप्पल का सबसे किफायती फोन माना जा रहा है, वही Google Pixel 9a की आकर्षक Price ने पूरे भारतीय मार्केट में प्रतिस्पर्धा का माहौल बना दिया है। 

जानकारी के लिए बता दे इस स्मार्टफोन को चार अलग अलग कलर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जो दिखने में काफी ज्यादा क्लासी लगते हैं। ये रहे इनके कलर ऑप्शन – आइरिस, ऑब्सेडियन, पियोनी और पोर्सलिन। 

See also  200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S25 Ultra: नई टेक्नोलॉजी, दमदार बैटरी, और अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च।

Pixel 9a की बिक्री और डिस्काउंट ऑफर 

Google Pixel 9a Price in India

Google Pixel 9a

अगर आप भी इस बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Google अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अगले महीने से अपने रिटेलर साझेदारों के माध्यम से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उतार सकता है। 

अगले महीने जब यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, तब लिमिटेड टाइम के लिए खरीदारी करने पर भारतीय ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 3,000 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दिया जाने वाला है। साथ ही आप पूरे 24 महीने तक No Cost EMI का लाभ भी उठा पाएंगे। 

इसके साथ ही इसकी सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी Google Pixel 9a के खरीदारों को पूरे 3 महीने के लिए गूगल वन और यूट्यूब प्रीमियम का फुल सब्सक्रिप्शन दे रहा है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को पूरे 6 महीने के लिए फिटबिट प्रीमियम भी दे रहा है। ये सभी चीजें इनके ऑफर्स में शामिल किए गए हैं।

Google Pixel 9a स्पेसिफिकेशन 

स्क्रीन साइज6.3” इंच FHD+ डिस्प्ले
स्क्रीन टाइपActua pOLED डिस्प्ले 
Thikness8.9 mm
Weight186g
स्क्रीन प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3
रिफ्रेश रेट0Hz से 120Hz 
पीक ब्राइटनेस2,700 nits 
ऑपरेटिंग सिस्टमGoogle Android 15
प्रॉसेसरGoogle Tensor G4
AnTuTu Score1.1 मिलियन
सिक्योरिटी चिपसेटटाइटन M2 
रैम8GB (LPDDR5X RAM) 
स्टोरेज128GB (UFS 3.2 Storage)
कैमरा Set-Upप्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल (OIS सपोर्टेड), 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा 
स्पेशल कैमरा फीचर्सAdd Me, Face Unblur, Magic Editor, Erager और Best Take 
बैटरी पॉवर5,100mAh
स्पीकरस्टीरियो स्पीकर 
चार्जिंग सपोर्ट23W वायर्ड चार्जर से, 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट 
Sim Card 1 Physical + 1 eSim 
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, NFC, GPS, NavIC
शुरुआती प्राइस49,999 रुपए 

डिस्प्ले और डिजाइन 

गूगल की तरफ से आने वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह गूगल हैंडसेट Actua pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें 2,700 nits की पीक ब्राइटनेस दिया है। जिसमें रात के अंधेरे के साथ दिन के उजाले में भी डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी शानदार लगता है। 

इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पंच हॉल डिस्पले के साथ आने वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी नेचुरल और डार्क ब्लैक है। इसमें एक विक प्वाइंट है, इसके साइड बेजेल्स सिमेट्रिकल लेकिन बड़े दिखते हैं। 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

Google Pixel 9a में परफोर्मेंस की बात करें तो इस बार गूगल ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Google Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह वही चिपसेट है जो Pixel 9 सीरीज के सभी मंहगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने इस हैंडसेट में Titne M2 का सिक्योरिटी चिपसेट भी इस्तेमाल किया है।

See also  Xiaomi 15 Ultra Review : आ गया शाओमी का सबसे धाकड़ कैमरा स्मार्टफोन : 200MP कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च।

बाकि इस चिपसेट की AnTuTu स्कोर की बात करें तो यह करीब 1.1 मिलियन के करीब है। जो कि एक अच्छा स्कोर है। गेमिंग की बात करे तो इस में बहुत अच्छी तो नहीं लेकिन डिसेंट लेवल की गेमिंग की जा सकती हैं, क्योंकि गेमिंग के लिए इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गए है।

Pixel 9a का कैमरा फीचर 

Google Pixel 9a Price in India

Google Pixel 9a

इस बार कंपनी ने गूगल पिक्सल 9a को अपग्रेडेड कैमरा आइलैंड के साथ लॉन्च किया है। गूगल के फ्लैगशिप शुरुआत से ही अपने बेहतरीन कैमरा फीचर्स के लिए जाने जाते है। कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया हैं। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। 

फोटोग्राफी की बात करें तो गूगल के सभी अपने बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं और इसमें कोई शक नहीं है। Google Pixel 9a के फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से आप हाई क्वालिटी इमेजेस कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही वीडियो ग्राफी की बात करें तो इसमें आप बैक कैमरे से 4K पर 60fps तक और फ्रंट कैमरे से 4K पर 30fps पर हाई क्वालिटी वीडियो भी कैप्चर कर सकते हो। चूंकि यह OIS सपोर्टेड है इसीलिए विडियोज काफी स्मूथ निकल कर आते हैं। 

सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स 

Google Pixel 9a में लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जिसके चलते इसमें कस्टमाइजेशन के ढेरों सारे ऑप्शन भी मिल जाते है। कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ 7 साल का OS अपडेट तथा 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट का भरोसा भी देती है। जो इसकी सबसे अच्छी बात है। ओवरऑल इसमें आपको काफी शानदार यूजर इंटरफेस देखने को मिल जाता है। 

कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन कई महत्वपूर्ण AI फीचर्स भी दिए है जो काफी शानदार और जबरदस्त हैं। ये रहे Google Pixel 9a के प्रमुख AI फीचर्स – Add Me, Face Unblur, Magic Editor, Erager और Best Take.

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट 

गूगल की तरफ से आने वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5,100mAh की बड़ी बैटरी मिल जाता है। फुल चार्ज होने पर यह डेढ़ से दो दिन तक का बैटरी बैकअप आराम से दे देता है। बाकि चार्जर की बात करें तो यह 23W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 7.5W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

बिल्ड क्वॉलिटी और कनेक्टिविटी 

गूगल के यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पंच हॉल डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम डिजाइन दिया गया हैं, जो काफी प्रीमियम लुक देता है। यह प्लास्टिक बैक फिनिश के साथ आता है। जिसकी वजह से यह फोन काफी हल्का फील होता है। इस फोन की थिकनेस 8.9mm है, जिसके चलते यह फोन थोड़ा मोटा फील होता है। लेकिन इसका वजन मात्र 186 ग्राम है।

बात करें कनेक्टिविटी की तो यह 4G LTE और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें Wi-Fi 6e, GPS, NavIC, USB TYPE-C पोर्ट और NFC सपोर्ट दिया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डस्ट ओर वॉटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 की रेटिंग भी मिल जाती है। मतलब 30 मिनिट तक फोन को पानी में डूबो कर रखने पर भी यह सुरक्षित रहेगी। 

किसके लिए है यह स्मार्टफोन? 

गूगल की तरफ से आने वाला यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन काफी शानदार है। लेकिन पिक्सल 9a की कीमत (Google Pixel 9a Price) ही इसका एक नेगेटिव प्वाइंट है। क्योंकि इसके इस प्राइस रेंज के अंदर बहुत सारी दूसरी फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिल जाते है। जिसमें परफॉर्मेंस के अलावा बेहतरीन कैमरा फीचर्स भी मिल जाते हैं।

बाकी आपको गूगल के ही फोन का पूरा एक्सपीरियंस लेना है या उसके कैमरे और AI फीचर्स का आनंद है तो आप इसे खरीद सकते हैं। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon