Jio यूजर्स के लिए बड़ा तौहफा: आज किया रिचार्ज तो चलेगा पूरे 84 दिन।

Jio Recharge Plan 2025 l जियो शुरू से ही अपने यूजर्स को बेहतर और किफायती रिचार्ज प्लान की सुविधा उपलब्ध कराते आ रहा हैं। इसी के साथ जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान जारी किया है। जिसमें अगर आप रिचार्ज कराते है। तो आपको पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड 5g डेटा और कॉलिंग की सुविधाएं मिल जाती हैं।

इसी के साथ आप Netflix जैसे बहुत से Paid एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स का आनंद उठा पाएंगे। अगर आप हर रोज 84 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स का आनन्द लेना चाहते हैं। तो यह प्लान सिर्फ आपके लिए है।

आज किया रिचार्ज तो चलेगा पूरे 84 दिन

Jio का यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। जो हर रोज 2-3 GB या उससे अधिक डेटा का फायदा लेना चाहते हैं। और साथ ही साथ Netflix जैसे बहुत से OTT प्लेटफार्म का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं।

तो अगर आप आज जियो के 1299 रुपए वाले रिचार्ज पैक से रिचार्ज करते है। तो आपको पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड 5g डेटा और साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। जिससे आप OTT प्लेटफॉर्म्स के सभी प्रीमियम वेब सीरीज, मूवीज व लेटेस्ट एपीसोड का भी आनंद ले पाएंगे।

रिचार्ज प्लान ₹1299 के फायदे

अगर आज आप जियो के इस प्लान से रिचार्ज करते/कराते हैं। तो आपको निम्लिखित फायदे होते हैं –

Unlimited Calling – जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 84 दिनों तक की अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती हैं।

Data Pack – इस प्लान के साथ आपको कुल 168 GB का डेटा पैक मिल जाता है। मतलब आप पूरे 84 दिनों तक हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

SMS की सुविधा – जियो के इस प्लान के अंदर आप ऑफलाइन हर दिन 100 sms का इस्तेमाल कर पाएंगे। जो 84 दिन के हिसाब से पूरे 8400 sms होते हैं।

OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन – इस प्लान की खास बात यह है कि इस रिचार्ज प्लान के अंदर आपको Netflix (मोबाइल) का पूरे 84 दिनों के लिए भी पूरा सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। मतलब आप प्रीमियम वेब सीरीज, एपिसोड और मूवीज का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।

See also  RBI होम लोन गाइडलाइंस 2024-25 l लोन धारकों के लिए बड़ी राहत।

अन्य फायदे – अगर आप जियो के ₹1299 का रिचार्ज कराते हैं। तो आपको जियो के इंटरटेनमेंट प्लेटफार्म जैसे Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का भी एक्सेस मिल जाता है। मतलब मनोरंजन के साथ ही आप अपने महत्वपूर्ण जानकारियों को Jio Cloud में स्टोर भी कर पाएंगे।

अनलिमिटेड 5G Data – अगर आप जियो के 5g यूजर है। तो आपको जियो की तरफ से Extra फायदे मिल जाते हैं। मतलब आप बिना किसी डेटा लिमिट के जियो के अनलिमिटेड 5g डेटा का फायदा ले पाएंगे। मतलब पूरे 84 दिनों तक बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड 5G डेटा का चला पाएंगे।

Jio का ₹1299 वाला प्लान क्यों है खास?

देखिए जियो के ₹1299 वाले प्लान में आपको जियो के इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स जैसे Jio TV, Jio Cinema का एक्सेस मिलने के साथ ही OTT प्लेटफार्म Netflix (मोबाइल) का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। मतलब एंटरटेनमेंट का डबल मजा मिल जाता है।

इसी के साथ यह रिचार्ज प्लान आपको 84 दिनों तक कि लंबी अवधि प्रदान करती है। जिसमें आप बिना किसी डेटा लिमिट के अनलिमिटेड डेटा 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT प्लेटफार्म Netflix (मोबाइल) के प्रीमियम शो, एपिसोड व मूवीस का भी पूरे 84 दिनों तक भरपुर मजा ले पाते हैं। इस सभी फीचर्स इस रिचार्ज प्लान ₹1299 को एक खास प्लान बनाते हैं।

आज किया रिचार्ज तो चलेंगे पूरे 72 दिन

जियो का एक दूसरा रिचार्ज प्लान भी है। जो इन दिनों अपने यूजर्स को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है। अगर आज आप जियो के इस अनलिमिटेड 5g डाटा वाले प्लान के साथ रिचार्ज कराते हैं, तो आपको पूरे 72 दिनों की लंबी अवधि के साथ जियो के इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दिया जाता है।

यह प्लान मुख्यत उन लोगों के लिए है, जो हर रोज 2-3 GB या इससे भी अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं। साथ ही जियो के इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स का भी भरपूर आनंद लेना चाहते हैं। तो यह प्लान सिर्फ आपके लिए है।

रिचार्ज प्लान ₹749 के फायदे

जियो का ₹749 वाला यह दूसरा रिचार्ज प्लान है। जिसमें अगर आज रिचार्ज करते/कराते हैं। तो इस रिचार्ज प्लान के अंदर निम्न फायदे मिल जाते है –

See also  PM सूर्य घर योजना 2025 : पाएं मुफ्त बिजली और लगाए सोलर पैनल।

Validity – इस रिचार्ज प्लान के अंदर आपको पूरे 72 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है। एक लम्बी वैलिडिटी का फायदा मिल जाता है।

Unlimited Calling – जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। जो पूरे 72 दिनों तक के लिए होगी।

Data Pack – इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी कुल 142 GB डाटा पैक की सुविधा देती है। मतलब आपको हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है।

SMS – इस प्लान के साथ आपको हर दिन 100 ऑफलाइन sms का फायदा भी दिए जाता है।

Unlimited 5G Data – अगर आप जियो के 5G यूजर हो। तो इस प्लान के साथ में आपको True 5g का Additional फायदा भी मिल जाता है। मतलब आप बिना किसी डेटा लिमिट के पूरे 72 दिनों तक अनलिमिटेड 5g डाटा का उपयोग कर पाते है।

अन्य फायदे – जियो के इस true 5g रिचार्ज प्लान के साथ आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का भी एक्सेस कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं। मतलब मनोरंजन के साथ आप Important Documents या फाइल्स को भी Jio Cloud के अंदर सुरक्षित रख सकते हैं।

किन यूजर्स के लिए है ज्यादा फायदेमंद

ये दोनों ही रिचार्ज प्लान, यूं तो सबके लिए फायदेमंद है। पर अगर आप हर दिन 2 जीबी या उससे अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं, तो यह प्लान उन्हें हर दिन 2GB के साथ अनलिमिटेड 5g डाटा का फायदा भी देती है। मतलब आप इस प्लान के अंदर बिना किसी डेटा लिमिट के अनलिमिटेड 5g डेटा का उपयोग कर पाते हैं।

साथ ही जिन्हें ओटीटी प्लेटफार्म के प्रीमियम सीरीज, एपिसोड व मूवीस का शौक है। उनके लिए भी ये प्लान Netflix मोबाइल, Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का भी एक्सेस देती हैं। मतलब एंटरटेनमेंट का फुल मजा।

निष्कर्ष

जियो शुरुआत से ही अपने यूजर्स को, दूसरे यूजर्स की तुलना में ज्यादा किफायती और अनलिमिटेड 5g डाटा की सुविधाएं देती है। अगर आप जियो के ज्यादा किफायती रिचार्ज प्लान की सुविधा भी चाहते है, तो वे सुविधाएं भी इनके प्लान में शामिल हैं। जिन्हें आप अपने जरूरतों के हिसाब से रिचार्ज कर सकते हैं।

हमने जियो रिचार्ज प्लान से सम्बंधित सभी जानकारियों को विस्तार से बताया है। अगर जानकारी इंफोर्मेटिव लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon