Oppo Reno 13 series launch: धांसू कैमरा क्वालिटी, 80W फास्ट चार्जर और AI फीचर्स से भरपुर है यह फोन।

Oppo Reno 13 series launch: Oppo ने हाल ही में अपने Reno 13 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें ये दो धांसू स्मार्टफोन आते हैं – Oppo Reno 13 5g और Oppo Reno 13 Pro 5g। जब से Oppo ने अपने इस सीरीज को लॉन्च किया, तब से यह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इसका मुख्य कारण है इसकी दमदार प्रोसेसर परफॉर्मेंस जो 4nm ( नैनोमीटर) पर आधारित है। और इसमें मौजूद AI के फीचर्स।

तो चलिए इस लेख में हम इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक कैमरा क्वालिटी, बड़ी बैटरी बैकअप के साथ फास्ट चार्जर, सॉफ्टवेयर तथा कनेक्टिविटी फीचर्स और इसकी भरपूर AI फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते है। जिसकी वजह से यह मार्केट में धमाल मचा रहा है। तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Built Quality

गजब के प्रीमियम लुक के साथ आने वाले Oppo Reno 13 सीरीज के दोनों फोन्स की built Quality काफी मजबूत व शानदार है। बात करे Oppo Reno 13 Pro की बॉडी थिकनेस की तो यह 7.55 mm पतला और 195g वजन है। इसी के साथ Oppo Reno 13 की बॉडी थिकनेस 7.24 mm पतला है तथा 181g वजन है।

डिस्प्ले में कॉर्निंग Gorrilla Glass 7i का सपोर्ट और बैक साइड मेटल फिनिशिंग, मोबाइल को गिरने और खरोंच जैसी स्थिति में भी काफी सुरक्षित और मजबूत बनाती है।

इन दोनों ही फोन्स में IP66/IP68 और IP69 का डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग मिल जाती है। जिससे आप आसानी से अंडर वॉटर ( पानी के नीचे) में बिना किसी डर के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। और अपने मजेदार मूवमेंट्स को इस स्मार्टफोन में कैप्चर कर सकते हो।

Display

बात करे Oppo Reno 13 Pro 5g और Oppo Reno 13 5g के स्क्रीन्स की, तो दोनों ही फोन्स में क्रमशः 6.83 inch और 6.59 inch डिस्प्ले और 1.5k रेजोल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाता है। जो इसे सचमुच में प्रीमियम बनाता है।

इन दोनों ही फोन्स में 1200 nits का पीक ब्राइटनेस, 120 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलता है। जो माइक्रो क्वाड कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। जो दोनों ही फोन्स को काफी स्मूथ बनाता है। और इमरसिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। मतलब देखने वाले को ऐसा लगेगा कि वह वीडियो कंटेंट के अंदर ही है।

  • Desplay Size – 6.83 इंच, 6.59 इंच ( Reno 13 Pro, Reno 13)
  • Desplay Type – AMOLED डिस्प्ले, 1.5k रेजोल्यूशन के साथ
  • Desplay Brightness – 1200 nits ka पीक ब्राइटनेस
  • Refresh Rate – 120 Hz
See also  Moto G64 5g: 6000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा सेटअप, और दमदार प्रोसेसर मात्र इतने Price रेट में।

Camera

ये दोनों ही फोन्स धांसू कैमरा सेटअप और AI फोटोग्राफी फीचर्स के साथ आते हैं। बात करे Reno 13 Pro की तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 MP का Main Camera, जो सोनी IMX 890 SENSOR के साथ आता है। दूसरा 50 MP का टेलीफोटो कैमरा और तीसरा 8MP का अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा है।

इसी के साथ Reno 13 में 50 MP का सोनी LYTIA LYT- 600 सेंसर का Main कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाईड, 2 MP का माइक्रो कैमरा सेटअप मिल जाता है। और साथ ही इन दोनों ही फोन्स में 50 MP का फ्रंट कैमरा और एक – एक LED फ्लैश लाइट भी मिल जाता है। जो आपके सेल्फी और वीडियो कोलिंग में बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं।

Oppo Reno 13 Pro

  • प्राइमरी कैमरा – 50 MP l SONY IMX 890 सेंसर l OIS
  • सेकेंडरी कैमरा – 50 MP l टेलीफोटो कैमरा l 3.5x ऑप्टिकल जूम
  • तीसरा कैमरा – 8 MP अल्ट्रा वाईड कैमरा
  • सेल्फी कैमरा – 50 MP

Oppo Reno 13

  • प्राइमरी कैमरा – 50 MP l SONY LYTIA LYT- 600 सेंसर l OIS
  • सेकेंडरी कैमरा – 8 MP अल्ट्रा वाईड कैमरा
  • तीसरा कैमरा – 2 MP माइक्रो कैमरा
  • सेल्फी कैमरा – 50 MP

RAM AND ROM

Reno 13 Pro में 12 GB रैम दिया गया है। जो मल्टीटास्किंग ( एक समय में अलग-अलग ऐप्स में काम) को फास्ट और स्मूथ बनाता हैं। साथ ही 256 GB / 512 GB का बड़ा स्टोरेज दिया गया है। जिसमें आप काफी सारा डेटा स्टोर कर पाएंगे।

इसी तरह Reno 13 में इसके दो वेरिएंट मिल जाता है – 8 GB RAM / 128 GB स्टोरेज तथा 12 GB RAM/ 256 GB स्टोरेज जो मोबाइल को काफी ज्यादा स्मूथ और बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

Oppo Reno 13 Pro

  • RAM – 12 GB (LPDDR5x RAM)
  • STORAGE – 256 GB / 512 GB (UFS 3.1 Storage)

Oppo Reno 13

  • RAM – 8 GB / 12 GB ( LPDDR5x RAM)
  • STORAGE – 128 GB / 256 GB ( UFS 3.1 Storage)

जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से अलग-अलग दामों पर खरीद पाएंगे।

BATTERY

अगर Oppo Reno 13 सीरीज में बैटरी बैकअप की बात करे तो ये काफी जबर्दस्त क्वालिटी का आता है। कंपनी इसमें 5 साल के बैटरी हेल्थ का भरोसा भी देती है। मतलब 5 साल तक इस फोन की बैटरी तगड़ी (ब्रांड न्यू जैसे) ही रहेगी।

See also  iPhone का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जाने क्यों हैं लोग इसके इतने दीवाने।

और इसी के साथ दोनों ही फोन्स में Type – C केबल और 80 W का फास्ट चार्जर मिलता है। जिससे आप मात्र 20 से 25 मिनिट्स में ही फुल चार्ज कर पाएंगे। मतलब बैटरी से रिलेटेड सभी झंझट खत्म हो जाती है।

Oppo Reno 13 Pro

  • Battery Health – 5800 mAh
  • Charger – 80 W SUPERVOOC चार्जर

Oppo Reno 13

  • Battery Health – 5600 mAh
  • Charger – 80 W SUPERVOOC चार्जर

Processor

कंपनी ने अपने Reno 13 सीरीज के दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 8350 का 5g processor इस्तेमाल किया है। यह 4nm (नैनोमीटर) तकनीक पर आधारित है। जो काफी ज्यादा फास्ट और पावरफुल है।

Oppo Reno 13 series launch

इसकी क्लॉक स्पीड 3.35 GHz है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को काफी ज्यादा स्मूथ और लैग फ्री बनाती है। इससे आप high क्वालिटी गेमिंग और वीडियो एडिटिंग कर सकते।

  • Processor Brand – MediaTek
  • Processor Type – Dimensity 8350, 5g processor
  • Processor nm – 4nm chip
  • Clock Speed – 3.35 GHz

Software and AI Features

Oppo Reno 13 Series में एंड्रॉयड 15 colourOS का लेटेस्ट वर्जन मिल जाता है। जो देखने में काफी ज्यादा इंप्रेशिव है। और कस्टमाइजेशन के भी ढेरों सारे विकल्प भी मिलते हैं।

इसी के साथ इस फोन में AI के भरपूर फीचर्स मिल जाते हैं। जैसे – AI Writer, AI Summary, AI Livephoto, AI Clearity Enhancer, AI Unblur, AI Reflection Remover, AI Portrait, AI Reimage, AI Motion और AI Night Portrait. ये सारे AI फीचर्स Oppo Reno 13 सीरीज को आधुनिक और आकर्षक बनाते है।

Oppo Reno 13 Series का Price

अगर हम Reno 13 सीरीज के फोन्स के प्राइस की बात करे, तो सभी अपने अलग अलग फीचर्स के हिसाब से अलग अलग मूल्य पर आते है। जो 37,999 रुपए से शुरू होकर 54,999 रुपए तक आता है। इसे आप ऑनलाइन ( Flipkart, Amazon) और ऑफलाइन ( रिटेल shops) दोनों ही माध्यम से खरीद पाएंगे।

निष्कर्ष

Oppo Reno 13 series launch की बात करें तो इसे 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया है। जो काफी ज्यादा आकर्षक, स्मूथ और आधुनिक है। अगर आप भी एक हैवी स्मार्टफोन यूजर है या गेमिंग में ज्यादा इंटरेस्टेड है। तो यह फोन आपको परफॉर्मेंस के मामले मैं बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।

तो आज का यह लेख कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताए। और साथ ही इस लेख को अपने मोबाइल लवर दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon