बजट स्मार्टफोन l Vivo की तरफ से भारतीय ग्राहकों के लिए तगड़े फीचर्स के साथ Vivo का बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने 5 मार्च 2025 को अपने इस बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। अगर आप भी 10-15 हजार के प्राइस रेंज में एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें लंबी बैटरी लाइफ, दमदार प्रोसेसर और उन्नत फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक हो, तो Vivo का यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
तो चलिए इस लेख में Vivo T4x 5g का कंप्लीट स्पेसिफिकेशन, इसके फीचर्स क्या है? इसके कितने वेरिएंट है और इनकी कीमत क्या है? इसकी सेल कब से शुरू होगी? इन सभी के बारे में विस्तार से बताते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Vivo T4x 5g का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.72 इंच |
डिस्प्ले टाइप | IPS LCD डिस्प्ले |
ब्राइटनेस | 1050 nits |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Funtouch OS 15 |
प्रोसेसर | MediaTech Dimensity 7300 चिपसेट |
Core | Octa Core |
रैम | 6GB, 8GB |
स्टोरेज | 128gb, 256gb |
कैमरा सेटअप | 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 8MP सेल्फी कैमरा |
बैटरी | 6,500 mAh |
IP रेटिंग | IP64 |
Colour ऑप्शन | Pronto Purple, Marine Blue |
सिम कार्ड | Dual 5g सिम कार्ड सपोर्ट |
लॉन्च डेट | 5 मार्च 2025 |
शुरुआती प्राइस | 13,999 रुपए |
Vivo T4x 5g का डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo T4x 5g स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह FHD+ डिस्प्ले है, जो इस प्राइस रेंज में काफी बढ़िया माना जाता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो फोन को स्मूथली रन करने में सक्षम है। इसमें 1050 nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo का यह बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। जिसमें आपको क्लीन UI देखने को मिल जाता है, इसमें प्री लोडेड ऐप बहुत कम होते हैं। साथ ही दो साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाती है। डिस्प्ले में Vivo ने पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। जो बजट के हिसाब से काफी अच्छा है।
Vivo T4x 5g का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Vivo का यह स्मार्टफोन एक साल पहले लॉन्च हुई Vivo T3x 5g का अपग्रेडेड वर्शन है। और यह परफोर्मेंस के मामले बहुत फास्ट है। Vivo T4x 5g में मीडियाटेक Dimensity 7300 का दमदार चिपसेट दिया गया है। यह 4 नैनोमीटर तकनीक पर आधारित Octa Core प्रोसेसर है। जो गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी टास्क को स्मूथली रन करने में सक्षम है।
यह Vivo का बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है जो परफोर्मेंस के मामले में आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसमें आप वीडियो एडिटिंग, मल्टीटास्किंग आसानी से कर पाएंगे और BGMI, Free Fire जैसे गेम्स भी स्मूथली खेल पाएंगे, हैंग जैसी समस्या नहीं होगी।
Vivo T4x 5g का कैमरा सेटअप

अगर Vivo T4x 5g में कैमरे की बात करें तो इस फोन में Dual कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप तथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दी गई है। इसी के साथ सेल्फी लेने व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करे तो Vivo का यह बजट सेगमेंट स्मार्टफोन बहुत अच्छी तो नहीं लेकिन बजट के हिसाब से अच्छी फोटो कैप्चर कर लेता है। साथ ही वीडियोग्राफी की बात करे तो इस स्मार्टफोन से 4K पर 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। जो वाकई बहुत अच्छी बात है। साथ ही कंपनी ने Vivo T4x 5g में Flash लाइट के अलावा डायनामिक लाइट भी अपने कैमरा मॉड्यूल में शामिल किया है। जो कॉलिंग, मैसेजेस व गाने सुनते वक्त कलरफूल जलता है। और यह देखने में काफी प्रीमियम लगता है।
Vivo T4x 5g का बैटरी और चार्जर
कंपनी ने इस बार बैटरी बैकअप में बड़ा अपग्रेड किया है। Vivo के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Vivo T4x 5g में 6,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई। अगर आप एक हैवी यूजर भी हो मतलब बहुत ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हो फिर भी यह आपको डेढ़ से दो दिन तक का बैटरी बैकअप आराम से दे देता है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी स्मार्टफोन की मोटाई काफी पतली है।
साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्चर सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जर से 50% चार्ज मात्र 40 मिनट में हो जाती है। मतलब एक बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिल जाता है। साथ ही कंपनी ने 5 साल तक के Long बैटरी हेल्थ का दावा भी किया है।
Vivo का बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स
Vivo T4x 5g स्मार्टफोन एक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता हैं। जिसमें धूल व पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP68 की रेटिंग मिल जाती है। साथ ही यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड (MLT-STD-810H)³ सर्टिफाइड है। इसका मतलब है कि यह फोन ऊपर से गिरने व पटकाने जैसी स्थिति में भी टूटने-फूटने जैसी समस्या से बिल्कुल सुरक्षित है। यह फोन काफी ज्यादा ड्यूरेबल है।
Vivo के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर – Pronto Purple, Marine Blue में लॉन्च किया है। जो काफी प्रीमियम लुक देता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में कई अलग-अलग AI फीचर्स भी मिल जाते हैं जैसे – AI Erage,Live Text, Circle To Search और AI स्क्रीन ट्रांसलेशन आदि।
इसी के साथ इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 6, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Dual स्टीरियो स्पीकर, अल्ट्रा गेम मॉड, वेट हैंड एंड ग्रीसी हैंड टच, तथा 4D गेम वाइब्रेशन सपोर्ट भी मिल जाता है।
Vivo T4x 5g के वेरिएंट और प्राइस
Vivo T4x 5g, Vivo का बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है। जिसे कंपनी ने 3 अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है – 6gb+128gb, 8gb+256gb और 8gb+256gb। अगर प्राइस की बात करें तो कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग प्राइस सेट रखा है। जो कुछ इस प्रकार से है –
वेरिएंट | कीमत |
6GB+128GB | 13,999 रुपए |
8GB+128GB | 14,999 रुपए |
8GB+ 256GB | 16,999 रुपए |
कब से शुरू होगी सेल ?
जैसे कि आप सभी जानते हैं यह Vivo का बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है, जो 1 साल पहले लॉन्च हुई Vivo T3x 5g का अपग्रेडेड वर्शन है। जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने Vivo T4x 5g को 5 मार्च को लॉन्च कर दिया है। जिसे आप बहुत जल्द 12 मार्च 2025 को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद पाएंगे। Vivo के इस 5g स्मार्टफोन को आप Flipkart, Amazon तथा Vivo India की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे। साथ ही ऑफलाइन रिटेल शॉप्स के माध्यम से भी इस स्मार्टफोन की Sell शुरू हो जाएगी।
Vivo T4x 5g किसके लिए है?
अब चलिए जानते हैं कि Vivo का यह बजट सेगमेंट स्मार्टफोन, Vivo T4x 5g किसके लिए फायदेमंद है। देखिए अगर आप 12-15 हजार के बजट सेगमेंट में एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें दमदार प्रोसेसर, लंबी बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जर सपोर्ट तथा अच्छी खासी गेमिंग और भरोसेमंद कंपनी के अलावा एक प्रीमियम सा लुक हो तो Vivo T4x 5g उनके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
लेकिन अगर आप काफी ज्यादा हैवी गेमर हो तथा फोटोग्राफी में प्रो कैमरा फीचर्स चाहते हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए नहीं है। लेकिन इस बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन एक अच्छी चॉइस हो सकती है।
निष्कर्ष
Vivo का यह T सीरीज पिछले साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। जिसे भारतीय यूजर्स ने काफी ज़्यादा प्यार दिया है। बाकी आप थोड़ा सा स्वयं रिसर्च करे और अपने लिए इस सेगमेंट में एक अच्छे स्मार्टफोन चूस करें।
तो आज के इस लेख में हमने Vivo T4x 5g जो Vivo का बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है, इसका कंप्लीट स्पेसिफिकेशन, इसकी परफोर्मेंस और फीचर्स तथा स्टार्टिंग सेल कब से शुरू होगी तथा वेरिएंट बेस्ड इसकी कीमत क्या होगी ? इन सभी को विस्तार से बताया है। अगर जानकारी इंफॉर्मेटिव लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं।