Xiaomi 15 Ultra Review : आ गया शाओमी का सबसे धाकड़ कैमरा स्मार्टफोन : 200MP कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च।

Xiaomi 15 Ultra Review I हाल ही में शाओमी ने अपने सबसे एडवांस कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जो आज के समय में पूरे दुनिया भर में काफी चर्चा में है। लोग इस फोन को सैमसंग Galaxy S25 Ultra के कैमरा और यहां तक कि DSLR कैमरा से भी कंपेयर कर रहे है। यह देखना होगा कि क्या Xiaomi 15 Ultra सच में अपने कैमरा परफोर्मेंस के मामले में इन सभी कंपनियों पीछे छोड़ देगा?

तो चलिए आज के इस लेख में हम Xiaomi 15 Ultra का फुल रिव्यू, भारत में यह कब लॉन्च होगी और इसकी कीमत क्या होगी? Xiaomi 15 Ultra का स्पेसिफिकेशन और इसमें कौन कौन से प्रीमियम फीचर्स हैं इन सभी को विस्तार से बताते हैं।

Xiaomi 15 Ultra लॉन्च

यह शाओमी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जिसे 27 फरवरी 2025 को स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित कार्यक्रम MWC (Mobile World Congress) 2025 के दौरान लॉन्च कर दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक यह इंडिया में भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। शाओमी का यह न्यू मॉडल Xiaomi 14 Ultra का अपग्रेडेड वर्शन है।

लेकिन इस बार इस फोन को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इस फोन की खास बात है कि इस फोन को Xiaomi ने लाइका (Leica) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है। Leica वर्ल्ड फेमस कैमरा, ऑप्टिकल लेंस, फोटोग्राफिक लेंस और दूरबीन बनाने वाली एक प्रीमियम जर्मन कंपनी है। तो इस बात से ही आप Xiaomi 15 Ultra के कैमरा परफोर्मेंस का अंदाजा लगा सकते हो।

Xiaomi 15 Ultra का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.73” इंच
डिस्पले टाइपAMOLED, माइक्रो Quad Curve डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट
Resolution3200 × 1440
रिफ्रेश रेट 1-120Hz
वजन (Wight)229 ग्राम
पीक ब्राइटनेस3,200 nits
प्रोफेसरस्नैपड्रेगन 8 एलीट
Coreओक्टा कोर
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid-15 पर आधारित HyperOS 2.0
रैम16GB
स्टोरेज512GB
कैमरा सेटअप50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड, 50 टेलीफोटो, 200MP पेरिस्कोप लेंस
बैटरी5,410mAh Xiaomi Surge Battery
Sim CardDual माइक्रो Sim
IP रेटिंगIP68
Colour ऑप्शनक्लासिक ब्लैक एंड सिल्वर, पाइन एंड साइप्रस ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट
शुरुआती प्राइस1,499 यूरो (1,37,000 रुपए)

Xiaomi 15 Ultra Review डिजाइन और डिस्प्ले

शाओमी 15 अल्ट्रा का डिजाइन व लुक एक अलग ही लेवल का है। अगर इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.73’’ इंच की WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो HDR10+ को सपोर्ट करता है। 3,200 nits का पीक ब्राइटनेस, 120Hz का रिफ्रेश रेट जो यूजर एक्सपीरियंस को काफी स्मूथ बनाता है। ओवरऑल Xiaomi 15 अल्ट्रा में इमेज और वीडियो के कलर काफी शानदार निकल कर आती है।

See also  Google Pixel 9a Price: भारत में लॉन्च हुआ गूगल का धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन कीमत जानकार आप भी रह जाएंगे दंग!

साथ ही Xiaomi 15 Ultra में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन शील्ड भी दिया गया है। इसमें माइक्रो क्वाड कर्व डिस्प्ले है तथा अल्ट्रा Thin बैजल (Bazels) है। जिसकी वजह से फोन का लुक और डिस्प्ले का डिजाइन काफी आकर्षक लगता हैं।

Xiaomi 15 Ultra Review प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

शाओमी शुरू से ही अपने बेहतरीन टॉप नोच स्मार्टफोन्स के लिए जाता है। Xiaomi 15 Ultra में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite का उपयोग किया गया है। जो 3nm तकनीक पर आधारित ओक्टा कोर प्रोसेसर है। क्वालकॉम का यह प्रोफेसर 4.32 गीगा हर्टज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखती है। साथ ही इसमें Adreno GPU और Hexagon NPU दिया गया है जो फोन Oryon CPU के साथ मिलकर इसकी प्रोसेसिंग क्षमता को 45% तक बढ़ा देती है।

Xiaomi 15 Ultra एंड्रॉयड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। ओवरऑल देखा जाए तो यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में दमदार और काफी तेज है। इसमें गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग जैसे हैवी वर्क आसानी से स्मूथली किया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन में 3D Dual Channel Iceloop System भी दिया है जो हैवी टास्क व गेमिंग के दौरान मोबाइल को ठंडा रखता है।

Xiaomi 15 Ultra Review कैमरा फीचर

Xiaomi 15 Ultra के कैमरा की बात करे तो इस बार इस स्मार्टफोन में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। साथ ही इस बार इस फोन में 200MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जिससे आप 100x तक जूम कर काफी अच्छी फोटो भी कैप्चर कर सकते हो। सेल्फी व वीडियो कोलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

Xiaomi 15 Ultra Review

Image Source – mi.com

अब सबसे जरूरी चीज अगर इस फोन में फोटोग्राफी की बात करे तो इसमें खींचे गए फोटो की क्वालिटी और कलर क्या गजब की लगती है। यहां तक कि 100x जूम में भी फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी निकल कर आती है। इसी के साथ वीडियो ग्राफी की बात करें तो Xiaomi 15 Ultra के रियर कैमरा से 8K पर 30fps और 4K पर 120fps तक की हाइ क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। खास कर इस बार शाओमी ने Liaca के साथ मिलकर Xiaomi 14 Ultra के कैमरे की तुलना में बड़ा अपग्रेड किया है। जो वाकई लाजवाब है।

See also  iQOO Neo 10R भारत में लॉन्च: पावरफुल प्रोसेसर, 6,400mAh बैटरी और कमाल के AI फीचर, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान!

Xiaomi 15 Ultra Vs Samsung Galaxy S25 Ultra

यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि Xiaomi 15 Ultra और Samsung Galaxy S25 Ultra के कैमरा में कौन सबसे अच्छा परफॉर्म करता है। वैसे तो दोनों ही फोन अपने प्रीमियम लुक और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरा फीचर्स के लिए काफी चर्चा में हैं।

कैमरा सेटअपXiaomi 15 Ultra Samsung Galaxy S25 Ultra
प्राइमरी कैमरा50MP200MP
अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर50MP50MP
पेरिस्कोप लेंस200MP50MP
टेलीफोटो लेंस50MP10MP
Front कैमरा32MP12MP

दिन के उजाले में फोटोग्राफी

दिन के उजाले में दोनों ही फोन्स उच्च गुणवत्ता वाले फोटोज कैप्चर करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन Xiaomi 15 Ultra का खींचे फोटो ज्यादा नेचुरल लगते हैं और वही सैमसंग Galaxy S25 Ultra से खींचे फोटो अधिक कंट्रास्ट और डीटेल्ड लगते हैं।

लो लाइट फोटोग्राफी

अगर लो लाइट फोटोग्राफी की बात करे तो Xiaomi 15 Ultra से खींचे फोटो अधिक नेचुरल लगते हैं, हल्की डिटेल कम हो सकती है और वही सैमसंग Galaxy S25 Ultra से लो लाइट में ली गई तस्वीरें अधिक कंट्रास्ट और डीटेल्ड निकल कर आती हैं।

जूम किंग

वैसे तो पहले भी 100x जूम वाले मोबाइल आ चुके हैं लेकिन उनके फोटोज उतने Usable नहीं होते है लेकिन Xiaomi 15 Ultra में 100x जूम पर ली गई तस्वीरें काफी अच्छी क्वालिटी के निकल कर आते हैं। और वही सैमसंग Galaxy S25 Ultra की बात करें तो इसमें भी 100x जूम पर ली गई तस्वीरों की क्वॉलिटी तुलनात्मक रूप से कम होती है।

वीडियोग्राफी

वीडियोग्राफी की बात करे तो दोनों ही डिवाइस 8K पर 60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता रखते हैं। दोनों ही डिवाइस वीडियोग्राफी के मामले में उन्नत कार्यक्षमता प्रदान करते हैं। जो अपनी अपनी जगह पर टॉप पर हैं।

Xiaomi 15 Ultra Review बैटरी व अन्य फीचर्स

Xiaomi 15 Ultra में आईफोन के समान एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। जो दिखने में बहुत ज्यादा प्रीमियम लगता है। इसमें In Desplay अल्ट्रा Sonic फिंगरप्रिंट दिया गया है। Xiaomi 15 अल्ट्रा में डुअल माइक्रो सिम, 5,410mAh की बड़ी बैटरी जिसे चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

इतना ही नहीं यह डिवाइस 80W wireless Hypercharge सपोर्ट करता है। जो वाकई लाजवाब है। जिसे चार्ज करने पर आपको पूरे दो दिन का फुल बैटरी बैकअप मिल जाता है।

Xiaomi 15 Ultra प्राइस एंड लॉन्च

वैसे तो Xiaomi 15 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक भारत में Xiaomi 15 Ultra को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। और उसी दिन इसकी इंडियन प्राइस भी रिवील की जाएगी। वैसे Xiaomi 15 Ultra के 8GB+512GB वेरिएंट की ग्लोबल प्राइस 1,499.99 यूरो है। जो भारतीय करेंसी में करीब 1,37,000 रुपए होती है।

जब 11 मार्च को Xiaomi 15 Ultra भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत को तुलनात्मक रूप से थोड़े कम प्राइस में दिया जाएगा। और यह क्लासिक ब्लैक एंड सिल्वर, पाइन एंड साइप्रस ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे।

निष्कर्ष

तो आज के इस लेख में हमने Xiaomi 15 Ultra Review, कैमरा कंपैरिजन, फीचर्स, ग्लोबल एंड इंडियन प्राइस, भारत में कब लॉन्च होगी और इसके सभी फीचर्स को विस्तार से चर्चा किया हैं। अगर यह जानकारी इंफॉर्मेटिव लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करे। और ऐसे ही इंफॉर्मेटिव जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon